LIC IPO Date: भारत के सबसे बड़े LIC IPO का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. भारतीय जीवन बीमा निगम का IPO (LIC IPO) मई के पहले हफ्ते में लॉन्च होने जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी का IPO 4 मई को खुलेगा और 9 मई को बंद होगा.
LIC IPO का आकार 21,000 करोड़ रुपये का रहने का अनुमान है. 27 अप्रैल को इसके प्राइस बैंड की घोषणा हो सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार शेयर्स का इश्यू प्राइस 950-1000 रुपये के बीच में हो सकता है.
बता दें इस IPO के जरिए कंपनी 22,13,75,000 शेयर्स जारी करेगी. इसके अलावा अगर लॉट साइज की बात की जाए तो एलआईसी के आईपीओ की एक लॉट में 15 शेयर्स हो सकते हैं. सरकार इस IPO के जरिए करीब 21000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बना रही है. IPO में सरकार LIC की करीब 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का प्लान बना रही है.
यह भी पढ़ें: Elon Musk Buy Twitter: दुनिया के सबसे बड़े रईस Elon Musk बने 'नीली चिड़िया' Twitter के मालिक
सरकार ने फरवरी में LIC की पांच फीसदी हिस्सेदारी यानी लगभग 31.6 करोड़ शेयर बेचने की योजना बनाई थी. सरकार ने इससे संबंधित ड्राफ्ट SEBI के पास जमा भी कराए थे. हालांकि, रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से बाजार में आए उतार-चढ़ाव के चलते अब LIC IPO के आकार को घटाया गया है. पिछले हफ्ते ही सरकार ने IPO का आकार घटाकर 3.5 प्रतिशत करने का फैसला किया था.
LIC IPO Update: एंकर राउंड में मिला LIC को शानदार रिस्पांस, जुटाए 5600 करोड़ से भी ज्यादा
IPO को लेकर सरकार की प्लानिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ने सेबी के पास पांच फीसदी हिस्सेदारी बिक्री के नियम से छूट के लिए भी दस्तावेज दिए थे. सेबी के नियमों के मुताबिक, एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के मूल्यांकन वाली कंपनियों को IPO में पांच फीसदी हिस्सेदारी बेचने की जरूरत होती है. बता दें सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से 65,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. जिसे हासिल करने में LIC IPO का काफी अहम योगदान माना जा रहा है.