LIC IPO: देश के सबसे बड़े LIC IPO को एंकर राउंड में निवेशकों की काफी शानदार प्रतिक्रिया मिली है. न्यूज एंजेंसी PTI के मुताबिक, सोमवार को एंकर इनवेस्टमेंट राउंड के दौरान, LIC ने फुल सब्सक्रिप्शन के साथ 5,620 करोड़ रुपये जुटाए. एंकर निवेशकों के लिए 5,620 करोड़ रुपये के शेयर रिजर्व रखे गए थे. जिसे की पूरी तरह से सब्सक्राइब कर लिया गया.
LIC IPO से सरकार 21,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. IPO के जरिए सरकार कंपनी में अपने 22,13,74,920 शेयरों की बिक्री कर रही है और इसके लिए प्राइस रेंज 902 से 949 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. संस्थागत और खुदरा खरीदारों के लिए IPO चार मई को खुलेगा और नौ मई को बंद होगा. इसके शेयर 17 मई को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होंगे.
यह भी पढ़ें: Digital Gold: इस अक्षय तृतीया पर केवल 1 रुपये में खरीदें डिजिटल सोना, जानें कहां पर होगी खरीददारी
IPO के तहत 15,81,249 शेयर कर्मचारियों के लिए और 2,21,37,492 शेयर पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित हैं. पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए 9.88 करोड़ से अधिक शेयर और गैर-संस्थागत खरीदारों के लिए 2.96 करोड़ से अधिक शेयर आरक्षित हैं. खुदरा निवेशकों और पात्र कर्मचारियों को प्रति शेयर 45 रुपये की छूट मिलेगी, जबकि IPO के पॉलिसीधारक 60 रुपये प्रति शेयर की छूट पा सकेंगे.