LIC Kanyadan Policy: अगर आप अपनी बेटी के फ्यूचर प्लान के बारे में सोच रहें हैं और LIC में निवेश (Investing in LIC) करना चाहते हैं तो LIC की कन्यादान पॉलिसी एक अच्छा विकल्प है. आइये जानते इस पॉलिसी से जुड़े फायदे के बारे में.
इस पॉलिसी को 25 की जगह 13 साल के लिए लिया जा सकता है. बेटी के माता- पिता इस पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं. इसे शादी के अलावा पढ़ाई में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
LIC कन्यादान पॉलिसी के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स
इस पॉलिसी को लेने के लिए आपको कई डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ेगी. इनमें आधार कार्ड, इनकम सर्टिफिकेट, पहचान पत्र, अड्रेस प्रूफ और पासपोर्ट साइस फोटो शामिल है. इसके अलावा एक साइन किया हुआ आवेदन पत्र और बर्थ सर्टिफिकेट देना होगा. आप पहला प्रीमियम चेक या कैश से दे सकते हैं.
LIC कन्यादान पॉलिसी की आयु सीमा
इस पॉलिसी को लेने के लिए आपकी उम्र 30 साल होना जरूरी है, वहीं आपकी बेटी की उम्र 1 साल होनी चाहिए.
LIC कन्यादान पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर शर्तें
अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होगा. आकस्मिक मृत्यु पर 10 लाख और सामान्य परिस्थिति में हुई मृत्यु के लिए 5 लाख रुपए दिए जाएंगे. इसके अलावा 25 साल बाद नॉमिनी को 27 लाख रुपए मिलेंगे.
LIC कन्यादान पॉलिसी में कितना प्रीमियम देना होगा?
इस पॉलिसी में प्रतिदिन 121 रुपए यानी महीने के 3600 रुपए देने होंगे