LIC IPO: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के IPO का इंतेजार जल्द ही खत्म होने वाला है. देश का सबसे बड़ा IPO पेश करने के लिए LIC जनवरी के आखिरी हफ्ते में एक प्रॉस्पेक्टस दाखिल कर सकती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक,LIC की एंबेडेड वैल्यू 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा होने की संभावना है और इसकी मार्केट वैल्यू उस रकम से करीब चार गुना हो सकती है.
ये भी पढ़ें: 7th Pay Commission: आंध्र प्रदेश ने दिया अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, बढ़ाई सैलरी और रिटायरमेंट उम्र
LIC के IPO से अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने के लिए, सरकार प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) पर नियमों की भी समीक्षा करेगी और विदेशी निवेशकों के भाग लेने के लिए नियमों में कुछ संशोधन भी हो सकते है.
LIC की स्थापना 1 सितंबर 1956 को संसद के एक अधिनियम द्वारा की गई थी. बता दें कि, मौजूदा वक्त में LIC सबसे बड़ी और प्रमुख बीमा कंपनी है.