LinkedIn Layoffs: अब माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के मालिकाना हक वाली कंपनी लिंक्डइन (LinkedIn) ने भी छंटनी का ऐलान किया है. लिंक्डइन करीब 716 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने वाली है. साथ ही कंपनी ने अपने चीन केंद्रित जॉब एप्लीकेशन को भी बंद करने का फैसला किया है. पिछले साल हर तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में इजाफा हुआ है, ऐसे में लिंक्डइन का छंटनी का फैसला काफी चौंकाने वाला है. बता दें कि फिलहाल लिंक्डइन में करीब 20,000 कर्मचारी काम करते हैं.
कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में LinkedIn के सीईओ रेयान रोसलैंस्की ने कहा कि इन बदलावों के कारण नौकरी के 250 नए अवसर पैदा होंगे और छंटनी से प्रभावित कर्मचारी भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकेंगे.
बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट जिसने लिंक्डइन को 2016 में खरीदा था, ने हाल ही के महीनों में 10,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है.