कुछ भी बचा न कहने को हर बात हो गई ,आओ कहीं शराब पिएँ रात हो गई.
शायर निदा फाज़ली का यह शेर इन दिनों दिल वालों की दिल्ली में शराब के शौकीनों पर पूरी तरह से फिट बैठता है. दरअसल नई लिकर पॉलिसी आने के बाद राजधानी दिल्ली में कई तरह की शराब काफी भारी डिस्काउंट पर बिक रही है.
यह भी पढ़ें: महंगा होने वाला है पेट्रोल और डीजल, चुनाव खत्म होने के बाद दाम बढ़ने के आसार
दिल्ली में इन दिनों आलम यह है कि, शराब पर 30 से 40 फीसदी डिस्काउंट मिल रहा है. यह डिस्काउंट ना केवल भारत में बनी शराब बल्कि, इंपोर्टेड शराब पर भी मिल रहा है. दिल्ली सरकार की नई लिकर पॉलिसी में कीमत तय करने की छूट दे दी गई है, जिसके बाद से अपनी सेल बढ़ाने के लिए कई वेंडर्स डिस्काउंट पर शराब बेच रहे हैं.
NCR इलाके में आने वाले गुरुग्राम और नोएडा के मुकाबले दिल्ली में शराब की कीमतें फिलहाल काफी कम हो गई हैं. जब दिल्ली में नई लिकर पॉलिसी आई थी उस वक्त ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा था कि शराब के दाम बढ़ सकते हैं.
लेकिन दिल्ली के तमाम रिटेलर्स में चल रहे कॉम्पटीशन की वजह से दिल्ली में शराब डिस्काउंट पर बेची जा रही है.