UPI Services: भारत की यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सर्विस का इस्तेमाल अन्य देशों में भी होने लगा है. हाल ही में श्रीलंका और मॉरीशस में भी यूपीआई को लॉन्च किया गया है. इन देशों के साथ ही फ्रांस, यूएई, सिंगापुर, नेपाल और भूटान में भी यूपीआई का इस्तेमाल हो रहा है. इससे पहले चलिए जान लेते हैं कि यूपीआई क्या होता है.
UPI एक ऐसा कॉन्सेप्ट है जिसके तहत एक मोबाइल ऐप के जरिए कई बैंक अकाउंट्स को पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं. इसके लिए किसी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग की ज़रूरत नहीं होती है. UPI को 2016 में लॉन्च किया गया था. इसे नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बनाया है.
एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की अंतरराष्ट्रीय इकाई है जिसने भूटान की रॉयल मॉनिटरी अथॉरिटी (RMA) के साथ 13 जुलाई 2021 को पार्टनरशिप की थी. यह पार्टनरशिप भूटान में भीम यूपीआई क्यूआर-बेस्ड पेमेंट को लागू करने के लिए की गई थी.
4 अक्टूबर, 2022 को एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) और सेंट्रल बैंक ऑफ ओमान (CBO) के बीच द मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर हस्ताक्षर हुए थे. ओमान स्थित भारतीय दूतावास के मुताबिक, 'यह एमओयू भारत में सभी ओमाननेट नेटवर्क एटीएम, पीओएस और ई-कॉमर्स साइट्स पर बैंकों की ओर से जारी किए गए भारतीय रुपे कार्ड की मंज़ूरी को इनेबल करेगा. साथ ही भारत में एनपीसीआई के नेटवर्क में ओमान कार्ड/MPCSS की मंज़ूरी का रास्ता खोलेगा.'
मोबाइल बैंकिंग के जरिये यूपीआई आईडी के साथ नेपाली यूज़र्स भारत में बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं.
पेरिस, फ्रांस में आइफल टावर आधिकारिक तौर पर भारत की यूपीआई सर्विस का इस्तेमाल कर रहा है.
ये भी देखें: अब यूपीआई से इन जगहों पर कर सकेंगे 5 लाख रु. तक का पेमेंट, RBI ने बढ़ाई लिमिट
NIPL ने मलेशिया, थाईलैंड, फिलीपींस, वियतनाम, सिंगापुर, कम्बोडिया, दक्षिण कोरिया, जापान, ताइवान और हांगकांग समेत 10 देशों में क्यूआर-बेस्ड यूपीआई पेमेंट को इनेबल करने के लिए लिक्विड ग्रुप के साथ एक एग्रीमेंट पर साइन किया हैं.
मॉरीशस में UPI सर्विस के साथ RuPay कार्ड सर्विस भी लॉन्च की गई है. इसके बाद मॉरीशस के बैंक अपने यहाँ RuPay मैकेनिज्म पर आधारित कार्ड जारी कर सकते हैं. इससे भारत और मॉरीशस के लोग अपने देश के साथ-साथ एक-दूसरे के यहां भी इन कार्ड्स सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं.
श्रीलंका के साथ डिजिटल पेमेंट कनेक्टिविटी से भारतीय यात्री अपने यूपीआई ऐप का इस्तेमाल करके श्रीलंका में मर्चेंट लोकेशंस पर क्यूआर कोड बेस्ड पेमेंट कर सकते हैं.
स्टेप 1: यूपीआई ऐप खोलें और होम स्क्रीन पर जाएं.
स्टेप 2: अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें.
स्टेप 3: पेमेंट सेटिंग सेक्शन के अंतर्गत UPI इंटरनेशनल को चुनें.
स्टेप 4: जिस बैंक अकाउंट का इस्तेमाल आप इंटरनेशनल यूपीआई पेमेंट्स के लिए करना चाहते हैं, उसके साइड में एक्टिवेट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 5: एक्टिवेशन को कंफर्म करने के लिए अपनी यूपीआई पिन दर्ज करें.
इंटरनेशनल पेमेंट ट्रांजेक्शन घरेलू UPI पेमेंट जैसे होते हैं. बैंक फीस और इस पर फॉरेन एक्सचेंज कन्वर्जन रेट्स लागू होती हैं.
स्टेप 1: Google Pay ऐप खोलें.
स्टेप 2: क्यूआर कोड स्कैन करें पर टैप करें.
स्टेप 3: इंटरनेशनल मर्चेंट के क्यूआर कोड को स्कैन करें.
स्टेप 4: भुगतान की जाने वाली विदेशी मुद्रा में रकम दर्ज करें.
स्टेप 5: उस बैंक अकाउंट का चयन करें जिसका इस्तेमाल आप इंटरनेशनल मर्चेंट को पेमेंट करने के लिए करना चाहते हैं.
स्टेप 6: अपने पेमेंट को कंफर्म करने के लिए UPI पिन दर्ज करें.
ये भी देखें: आज से श्रीलंका और मॉरिशस में भी होंगे UPI पेमेंट, पीएम मोदी करेंगे लॉन्च