घाटे में चल रही वोडाफोन-आइडिया लांच करेगी 5G सेवाएं, जानिए बढ़ेगा या घटेगा इंटरनेट बिल

Updated : Apr 16, 2024 13:42
|
Editorji News Desk

पिछले कुछ सालों से घाटे में चल रही वोडाफोन- आइडिया कंपनी FPO (फॉलो अन पब्लिक ऑफर) करने वाली है. VI के CEO अक्षय मूंदड़ा ने सोमवार को फॉलो अन पब्लिक ऑफर (FPO) की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए कहा है कि कंपनी  5G सेवाएं शुरू करने जा रही है. 5G सेवा शुरू करने के बाद कंपनी को 40% रेवेन्यू ग्रोथ हासिल करने की उम्मीद भी मूंदड़ा ने जताई है.

टैरिफ में बढ़ोतरी कंपनी की लिए जरुरी 

कंपनी के मुताबिक FPO के बाद बैंकों के साथ कर्ज जुटाने की प्रक्रिया करेगी कंपनी, इस सिलसिले में कंपनी बैंक के साथ संपर्क में है. कंपनी ने कहा है की FPO की प्राइसिंग में सरकार की कोई सीधी भूमिका नहीं है. कर्ज की किस्तों को टालने के लिए सरकार से कोई बातचीत नहीं की गई है. FPO के बाद भी  सरकारी हिस्सेदारी पहले जैसी ही बने रहने की संभावना जताई गई है.  कंपनी के अनुसार कितना टैरिफ बढ़ेगा इसको लेकर अभी किसी भी प्रकार का कोई गाइडेंस नहीं दे सकते हैं. टैरिफ में बढ़ोतरियां कुछ हद तक जरुरी थी. इन फंड्स का इस्तेमाल प्रोमोटर या  प्रोमोटर ग्रुप कंपनियों में नहीं किया जायेगा.

वोडाफोन आइडिया 5 से 6 महीने में लांच करेगी 5G सेवाएं   

कंपनी ने निवेश को 17 जगहों पर फोकस रखने की बात कही है. कंपनी ने जानकारी देते हुआ कहा है कि कंपनी का RPU पिछले दो साल में 13% बढ़ा है. अगले 10 से 15 महीने में 5G से 30-40% रेवेन्यू आने की उम्मीद जताई गई है . वोडाफोन आइडिया का 5G नेटवर्क तैयार है.कंपनी 5 से 6 महीने में 5G लांच करने की तैयारी कर रही है. VI के अनुसार 5G टेस्टिंग की जा चुकी है. VI कोर नेटवर्क 5G की शुरुआत करने की क्षमता रखता है. फिलहाल 42% सब्सक्राइबर्स 2G नेटवर्क वाले हैं. इसलिए 4G कवरेज अन्य कंपनियों के मुकाबले कम है.

2 सालों में 17,000 करोड़ रुपए का कर्ज चुकाया गया 

वोडाफोन आइडिया के अनुसार, कंपनी ने 2 वर्षों में कर्ज को 17,000 करोड़ रुपये से  कम किया है.  बैंकों का कर्ज फरवरी महीने के अंत तक 4500 करोड़ रुपये से भी कम किया गया. सब्सक्राइबर्स के अपग्रेड होने, टैरिफ में बदलाव से ARPU बढ़ने की बात भी कही .
वोडाफोन आइडिया के अनुसार 4G में कवरेज बढ़ाने पर निवेश किया जाएगा. 4G को 900 MGW पर शुरू करेगा VI.

 

VI

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study