LPG Price Update Rate on 1 May 2023: मई महीने की शुरुआत महंगाई के मोर्चे पर अच्छी खबर है. एक मई से कमर्शियल LPG सिलेंडर (Commercial LPG Price) की कीमतों में 171.50 रुपये की कमी हुई है हालांकि घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. गैस कंपनियों की ओर से जारी सूचना के मुताबिक दिल्ली से लेकर बिहार और यूपी समेत कई शहरों में एलपीजी सिलेंडर के दाम कम हुए हैं.
ये भी पढ़ें : Weather update: दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश का सिलसिला रहेगा जारी, IMD ने जारी किया अलर्ट
नई सूचना के मुताबिक दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर 1856.50 रुपये, मुंबई में 1808.50 रुपये, कोलकाता में ये कीमत 1960.50 रुपये और चेन्नई में ये कीमत 2021.50 रुपये हो गई है. दूसरी ओर 14.2 किलो रसोई गैस वाले सिलेंडर के दाम पर कोई बदलाव नहीं हुआ है.
अप्रैल में भी कम हुए थे रेट
बता दें कि कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम हर महीने बदलते रहते हैं. अप्रैल में भी कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में कमी हुई थी. 1 अप्रैल को इसके दाम 92 रुपये घटे थे. हालांकि उससे पहले एक मार्च 2023 को कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350 रुपये बढ़ा दिए थे. वहीं एक साल पहले एक मई 2022 को एलपीजी कॉमर्शियल यूज सिलेंडर के दाम दिल्ली में 2355.50 रुपये पहुंच गया था और अब घटकर ये 1856.50 रुपये पर पहुंच चुका है. इसका मतलब है कि दिल्ली में 499 रुपये की कमी आई है.
घरेलू एलपीजी के दाम
दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1103 रुपये, कोलकाता में 1129 रुपये, मुंबई 1112.5 रुपये, चेन्नई में 1118.5 रुपये, पटना में ये दाम 1201 रुपये है. बता दें कि घरेलू गैस के दाम 50 रुपये सस्ते हुए थे. वहीं कॉमर्शियल गैस के दाम में 350 रुपये महंगा हुआ था.
इन जगहों पर घरेलू गैस के दाम
रसोई गैस के दाम महानगरों के साथ ही मार्च में कई जगहों पर भी कम हुए थे. आईओसी की वेबसाइट के मुताबिक, घरेलू गैस सिलेंडर श्रीनगर में 1219 रुपये, 1255 आईजोल में, अंडमान 1129, अहमदाबाद 1110, भोपाल में 1118.5 रुपये, जबलपुर में 1116.5 रुपये, आगरा में 1115.5 रुपये, इंदौर में 1131 रुपये, देहरादून में 1122 रुपये, चंड़ीगढ में 1112.5 और विशाखापट्टनम में 1111 रुपये है.