LPG Cylinder Price Hike: कमरतोड़ महंगाई से त्रस्त आम आदमी के लिए एक और दिल तोड़ने वाली खबर है. 19 मई को एक बार फिर से घरेलू LPG Cylinder के दाम में इजाफा किया गया है. रसोई में इस्तेमाल होने वाले सिलेंडर के अलावा, गुरुवार को कॉमर्शियल LPG Cylinder के दाम में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है.
यह भी पढ़ें: Wholesale Inflation Hike: रिकॉर्डतोड़ महंगाई का क्या होगा आम आदमी पर असर? खान-पीना भी हो जाएगा मुश्किल
घरेलू सिलेंडर (LPG Cylinder Price Today) 3 रुपये 50 पैसे महंगा हो गया है. वहीं, कामर्शियल सिलेंडर के दाम भी 8 रुपये बढ़ गए हैं. इससे राजधानी दिल्ली में घरेलू LPG Cylinder की कीमत 1003 रुपये हो गई है. वहीं कॉमर्शियल LPG Cylinder के लिए आपको 2354 रुपये खर्च करने होंगे. बता दें कि, इस महीने दूसरी बार घरेली सिलेंडर के दाम में इजाफा किया गया है.
इससे पहले 7 मई को घरेलू LPG सिलेंडर में 50 रुपये का इजाफा किया गया था. हालांकि, 7 मई को 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर में करीब 10 रुपये की गिरावट आई थी. लेकिन आज इसमें 8 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.