नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन महंगाई से बड़ी राहत मिली है. 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपए की कटौती की गई है. बता दें केंद्र की मोदी सरकार ने इसी साल मार्च में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 350 रुपये की बढ़ोतरी की थी और अब शनिवार को 92 रुपये की कटौती की गई है. हालांकि घरेलू एलपीजी गैस ग्राहकों के लिए कीमत में कोई संशोधन नहीं किया गया है.
नए रेट के मुताबिक, इण्डेन गैस का 19 किलो वाला सिलेंडर दिल्ली में 2028 रुपये, कोलकाता में 2132 रुपये, मुंबई में 1980 रुपये और चेन्नई में 2192 रुपये में मिलेगा.