LPG Gas Price hike: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी 4 जुलाई से कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर (19 किलोग्राम) के दामों में बढ़ोतरी की है. कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 7 रुपए का इजाफा किया गया है जिसके बाद इसकी कीमत 1,773 रुपए से बढ़कर 1,780 रुपए हो गई है. बता दें कि कमर्शियल गैस सिलेंडर 19 किलोग्राम का होता है. हालांकि घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है जो कि 14.2 किलोग्राम का होता है.
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें नहीं बदली हैं. दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1103 रुपए, कोलकाता में 1129 रुपए, मुंबई में 1102.50 रुपए और चेन्नई मेंं 1118.50 रुपए है.
कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने के बाद कोलकाता में ये 1875.50 रुपए से बढ़कर 1882.50 रुपए में मिलेगा. इसके अलावा मुंबई में इसकी कीमत अब 1732 रुपए हो गई है जो कि पहले 1725 रुपए थी. चेन्नई में इस कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 1937 रुपए से बढ़कर 1944 रुपए हो गई है.
इससे पहले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में 1 जून को करीब 83.50 रुपए की कमी की गई थी जिसके बाद दिल्ली में दाम 1856.50 रुपए से घटकर 1773 रुपए हो गए थे.