अप्रैल के पहले ही दिन महंगाई का तगड़ा झटका लगा है. 1 अप्रैल को 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस LPG cylinder की कीमत में 250 रुपये का इजाफा हुआ. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब 19 किलो वाले कॉमर्शियल LPG cylinder की कीमत 2253 रुपये हो गई.
यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price: बड़ी राहत, थमी Petrol-Diesel कीमतों में इजाफे की रफ्तार
पिछले दो महीने में 19 किलो वाले कॉमर्शियल LPG cylinder की कीमत में 346 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. एक मार्च को 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर के रेट में 105 रुपये का इजाफा हुआ था. दिल्ली के अलावा देश के बाकी तीन महानगरों में भी कॉमर्शियल LPG सिलेंडर महंगा हुआ है.
मुंबई में इसकी कीमत 2205 रुपये हो गई है. तो वहीं कोलकाता में इसका रेट 2351 रुपये है जबकि चेन्नई में आपको कॉमर्शियल गैस सिलेंडर रिफिल कराने के लिए 2,406 रुपये खर्च करने होंगे.