मंगलवार की सुबह आम आदमी को महंगाई की दोहरी मार झेलनी पड़ी. मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम (Fuel Price Hike) बढ़ने के साथ LPG सिलेंडर भी महंगा हो गया. 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
कीमतें बढ़ने के बाद घरेलू गैस सिलेंडर (LPG cylinder) का दाम 949.50 रुपये हो गया है. बता दें कि अक्टूबर 2021 के बाद देश में पहली बार रसोई गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ है.
इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली के साथ मुंबई में रसोई गैस की कीमत 949.50 रुपये वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 976 रुपये हो गई है. चेन्नई में LPG सिलेंडर 965 रुपये 50 पैसे में बिक रहा है.
यह भी पढ़ें: Petrol and Diesel Price Hikes: 137 दिनों के बाद पेट्रोल, डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी