LPG Price: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और एक नवंबर को एलपीजी सिलेंडर के रेट भी अपडेट होने हैं. ऐसे में सवाल है कि एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव होगा या नहीं? मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में होने वाले इन चुनावों से दो महीने पहले यानी 30 अगस्त को एलपीजी सिलेंडर के दाम 200 रु. घटा दिए थे. इन रेट्स में अभी तक कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि, एक अक्टूबर को 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 209 रु. की बढ़ोतरी की गई. वहीं, कोलकाता में इसके दाम 203.50 रु., मुंबई में 202 रु. और चेन्नई में 203 रु. बढ़े.
बता दें कि 5 साल पहले इन्हीं राज्यों में नवंबर-दिसंबर में चुनाव हुए थे. इस अवधि के दौरान एलपीजी सिलेंडर के दाम बदले. 1 नवंबर 2018 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 879 रु. से बढ़कर 939 रु. हो गई. इसके बाद 7 नवंबर को दोबारा रेट अपडेट हुए और कीमत 942.50 रु. पर पहुंच गई. इन राज्यों में से किसी भी राज्य में बीजेपी सत्ता में नहीं आई.
1 दिसंबर 2018 को एलपीजी सिलेंडर के रेट अपडेट हए और इसमें 133 रु. की कटौती हुई थी.
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 12 महीनों में LPG के दाम 4 बार बढ़े हैं और 1 बार कम हुए हैं. इस अवधि में, LPG के दामों में कुल 150 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इसलिए एलपीजी के दाम बढ़ने की संभावना ज्यादा है. लेकिन चुनावों के बीच सरकार आम जनता को राहत देने के लिए LPG के दाम कम कर सकती है.
ये भी पढ़ें: 1 नवंबर से बदल जाएंगे ये वित्तीय नियम, जानिए आप पर क्या होगा असर