कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भारी कटौती की गई है. 1 नवंबर से सरकार ने जनता को महंगाई की मार से थोड़ी राहत देते हुए एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं. हालांकि, यह कटौती देशभर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के लिए है. 1 नवंबर 2022 से 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 115.50 रुपये सस्ता कर दिया गया है. हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
Pune Fire: बिल्डिंग में लगी भीषण आग, बगल में ही है जहीर खान का रेस्टोरेंट
दिल्ली की बात करें तो यहां 19 किलो के इंडेन एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत अब 1744 रुपये हो गई है, जो पहले 1859.5 रुपये था. जबकि मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1844 में मिलता था जो अब 1696 रुपये में मिलेगा. चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1893 रुपये है, जिसके लिए पहले 2009.50 रुपये देने पड़ते थे. कोलकाता में अब कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1846 रुपये होंगे, जो पहले 1995.50 रुपये का था