LTIMindtree: विप्रो जैसी बड़ी कंपनियों के बाद अब मिड-कैप आईटी कंपनियां भी फ्रेशर्स की ऑनबोर्डिंग में देरी कर रही हैं. इसी क्रम में मुंबई स्थित कंपनी LTIMindtree ने भी फ्रेशर्स की ऑनबोर्डिंग को कुछ और समय के लिए टालते हुए उन्हें नए ट्रेनिंग प्रोग्राम में इनरोल करने के लिए कहा है.
फ्रेशर्स की ऑनबोर्डिंग को कुछ वक्त के लिए टालते हुए, कंपनी ने एक ईमेल किया जिसके मुताबिक, ट्रेनिंग सेशन छह से सात सप्ताह का होगा जिसे "IGNITE" कहा जाएगा. कंपनी के मुताबिक फ्रेशर्स को इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में कम से कम 60% स्कोर करना ज़रूरी है. और अगर कोई फ्रेशर इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को पूरा करने से मना करता है तो कंपनी (जिसे पहले माइंडट्री के नाम से जाना जाता था) की तरफ से मिला ऑफर लेटर अपने आप कैंसल हो जाएगा.