पुणे में बन रही है भारत की सबसे बड़ी गीगाफैक्ट्री. इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने वाली कंपनी ईमोटोरैड पुणे के पास रावेत में बना रही गीगाफैक्ट्री जिसका पहला फेज करीब - करीब तैयार हो गया है. ईमोटोरैड कंपनी से जुडी महत्वपूर्ण बात महेंद्र सिंह धोनी को लेकर है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धोनी ने इस कंपनी में निवेश किया है.
क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले महीने इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने वाली कंपनी ईमोटोरैड में निवेश किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, धोनी ने कितने पैसे निवेश किए है ये जानकारी अभी आधिकारिक तौर पर पता नहीं चली है.
ईमोटोरैड का पुणे के रावेत स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट 2 लाख 40 हजार वर्गफीट में फैला है. इस प्लांट का परिचालन आधिकारिक रूप से 15 अगस्त से शुरू होने वाला है. कंपनी के अनुसार, परिचालन शुरू होने के बाद प्लांट की क्षमता 5 लाख इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने की होगी. कंपनी प्लांट के परिचालन के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की भर्ती भी करने वाली है.
कंपनी अपने प्लांट में ई-साइकिल में इस्तेमाल होने वाले कई कल-पुर्जे खुद से बनाएगी. कंपनी की योजना प्लांट में बैटरी, मोटर, डिस्प्ले और चार्जर खुद से बनाने की है. कंपनी की योजना प्रोडक्ट की रेंज का विस्तार करने की भी है. आने वाले दिनों में ईमोटोरैड नई इलेक्ट्रिक साइकिलों के साथ नए इनोवेटिव उत्पादों को लॉन्च कर सकती है.