भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra And Mahindra) ने गाड़ियों का दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. Mahindra ने सभी गाड़ियों के दाम में 2.5 फीसदी तक का इजाफा किया है.
यह भी पढ़ें: PNG-CNG Price Hike : 12 घंटे में दो बार फूटा महंगाई 'बम', PNG 4.25 रुपये तो CNG 2.50 रुपये महंगी
कीमतों में इजाफे के बाद Mahindra के मॉडलों की एक्स शोरूम कीमत (Ex-Showroom Price) 10,000 रुपये से 63,000 रुपये तक बढ़ जाएगी. कंपनी ने कहा कि स्टील, एल्युमीनियम जैसे अहम धातुओं के दाम बढ़ने की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ा है.
Mahindra अपने बिक्री और डीलर नेटवर्क के जरिए ग्राहकों को कीमतों में वृद्धि के बारे में जानकारी देने का प्रयास कर रही है. बता दें कि, इस महीने की शुरुआत में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इंडिया ने भी अपने सभी मॉडल्स के दाम में इजाफा किया था.