Mahindra & Mahindra: देश की मशहूर कंपनी महिंद्रा के लिए नवंबर 2022 का महीना काफी शानदार रहा. नवंबर महीने में कंपनी ने कुल 30 हजार 392 यूनिट्स की बिक्री की है. इसमें एसयूवी (SUV) और अन्य वाहन शामिल हैं. यानी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की घरेलू बाजार (domestic market) में यात्री वाहनों की बिक्री नवंबर, 2022 में 56 प्रतिशत बढ़कर 30,392 इकाई पर पहुंच गयी. कंपनी ने 3122 यूनिट्स को एक्सपोर्ट भी किया है. गुरुवार को कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि उसने पिछले साल नवंबर में 19,458 इकाइयां बेची थीं.
यह भी पढ़ें: Elon Musk ने Tim Cook से की मुलाकात; कहा गलतफमियां हुई दूर
महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटो डिवीजन के प्रेसिडेंट विजय नाकरा (vijay nakra) का कहना है फेस्टिव सीजन के बाद भी नवंबर में डिमांड बनी रही है. कंपनी के सभी मॉडल्स को अच्छा रिस्पांस मिला है. इसने सेल्स को बढ़ाने में मदद की है.