भारतीय लोगों को लेकर एक नया सर्वे सामने आया है, जिसमें भारतीय लोग कोविड महामारी के पहले की तुलना में ज्यादा यात्रा कर रहे है. सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है, कि यात्री उज्जैन और बद्रीनाथ जैसे आध्यात्मिक स्थलों के बारे में ऑनलाइन जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे है.
‘मेकमाईट्रिप इंडिया ट्रैवल ट्रेंड्स रिपोर्ट’ ने अपनी वेबसाइट के 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स से ये जानकारी मिली है. रिपोर्ट में पता चला है, कि 2019 के बाद से एक वर्ष में तीन से अधिक यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.रिपोर्ट के मुताबिक, आध्यात्मिक यात्राओं में लोगों की रुचि बढ़ना इसके पीछे की मुख्य वजह है. आध्यात्मिक पर्यटन संबंधी जानकारी हासिल करने पता चला है कि, 2021 की तुलना में 2023 में आध्यात्मिक यात्रा में 97 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है.
‘मेकमाईट्रिप इंडिया ट्रैवल ट्रेंड्स रिपोर्ट के अनुसार, छोटे और टियर 2 शहरों में धार्मिक स्थलों की जानकारी को वेबसाइट पर ज्यादा सर्च किया गया है. अयोध्या के आध्यात्मिक स्थल के बारे में 2022 की तुलना में 2023 में 585 प्रतिशत की भारी वृद्धि देखी गई है. उज्जैन और बद्रीनाथ के को लेकर भी 359 और 343 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है.
भारतीय पर्यटक वीकेंड पर घूमने के लिए जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बारे में ऑनलाइन सर्च कर रहे है. आपको बता दें , 2023 की तुलना में 131 प्रतिशत ज्यादा जानकारी वेबसाइट पर बटोरी गई है. ऊटी और मुन्नार जैसे हिल स्टेशन भी लोगों का लोकप्रिय विकल्प है.
अंतरराष्ट्रीय यात्राओं की जानकारी भी रिपोर्ट में दी गई है. लोगों ने दुबई, बैंकॉक और सिंगापुर जैसे देशों के टूरिस्ट प्लेस सबसे ज्यादा सर्च किए. जबकि लंबी दूरी की यात्रा के लिए लोगों ने सबसे ज्यादा लंदन, टोरंटो और न्यूयॉर्क में रुचि दिखाई है.