MamaEarth IPO: मामाअर्थ के आईपीओ का इंतज़ार हुआ खत्म, 1700 करोड़ रुपए जुटाने का है प्लान

Updated : Oct 25, 2023 12:13
|
Editorji News Desk

Honasa Consumer IPO: बेबीकेयर, स्किन केयर और ब्‍यूटी सेगमेंट में बड़ा ब्रांड बन चुकी मामाअर्थ (Mamaearth) का आईपीओ जल्द ही लॉन्च होने वाला है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्‍यूमर प्राइवेट लिमिटेड (Honasa Consumer Private Limited) 31 अक्टूबर को आईपीओ लाने का प्लान कर रही है. ये आईपीओ 2 नवंबर तक खुला रहेगा. 

एंकर निवेशक इस IPO में 30 अक्टूबर से बोली लगा सकेंगे. प्री-आईपीओ राउंड को लेकर अभी कोई प्लान सामने नहीं आया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी आईपीओ में नए शेयरों के इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) को मिलाकर करीब 1,700 करोड़ रु. जुटाना चाहती थी. कंपनी का लक्ष्य करीब 10,500 करोड़ रु. की अनुमानित वैल्युएशन का है.  

ये भी पढ़ें: दवाओं का कच्चा माल बनाने वाली ये कंपनी लेकर आ रही IPO, क्या है प्राइस बैंड, जानें सबकुछ

आईपीओ में ऑफर फोर सेल और शेयरों का फ्रेश इश्यू दोनों शामिल रह सकता है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीओ में 365 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू और ऑफर फोर सेल 41.25 मिलियन शेयरों का हो सकता है. इससे पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि आईपीओ में करीब 400 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल 46.82 मिलियन शेयरों का हो सकता है.

बता दें कि मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी Honasa Consumer को रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में जज रह चुकीं गजल अलघ और उनके पति वरुण अलघ ने 2016 में शुरू किया था. जनवरी 2022 में वेंचर कैपिटलिस्ट फर्म सिकोइया कैपिटल की अगुवाई में 1.2 अरब डॉलर की वैल्युएशन पर 5.2 करोड़ डॉलर जुटाने पर Honasa Consumer को यूनिकॉर्न का स्टेटस मिला. जून 2022 में रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया था कि होनासा कंज्यूमर अपने आईपीओ के लिए 3 अरब डॉलर की वैल्युएशन का लक्ष्य रख रही है.

ये भी पढ़ें: जल्द आने वाले आईपीओ की लिस्ट; टाटा टेक समेत जान लें इन कंपनियों के नाम


 

Mamaearth

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study