FD interest rate hike: कई सारे बैंक FD पर मिलने वाली ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं. अपने ग्राहकों को FD योजना के प्रति आकर्षित करने के लिए पहले HDFC Bank और फिर भारत के सबसे बड़े बैंक SBI ने भी FD ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.
SBI की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी की ब्याज दर में 1 साल से कम की अवधि के साथ 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. इन FD योजनाओं पर 15 जनवरी, 2022 से 5.1 प्रतिशत (5% से बढ़कर) ब्याज मिलेगा. जबकि, वरिष्ठ नागरिकों को 5.6 प्रतिशत (5.5% से ऊपर) का ब्याज मिलेगा.
ये भी पढ़ें: WEF के दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन में आज ऑनलाइन अपना संबोधन देंगे PM Modi
जहां एक तरफ यह बचत करने वालों के लिए अच्छी खबर है, तो वहीं बैंकों के इस फैसले से देश में कर्ज की दरों में बढ़ोतरी भी हो सकती है. दिसंबर 2021 में SBI ने अपने बेस रेट में 0.10 फीसदी या 10 बीपीएस की बढ़ोतरी की थी. 7.55 फीसद प्रति वर्ष की नई बेस रेट,15 दिसंबर से प्रभावी है.
कई बैंक ब्याज दरों को सामान्य करना शुरू कर सकते हैं क्योंकि महंगाई तेजी से बढ़ी है और नए साल में केंद्रीय बैंक की तरफ से ब्याज दरों में वृद्धि का जोखिम भी बढ़ गया है.