Investor Mark Mobius : दुनिया के जाने - माने निवेशक मार्क मोबियस ने लोकसभा चुनाव को लेकर भविष्यवाणी की है. मार्क मोबियस ने बुधवार को अपनी राय रखते हुए कहा है कि, अगर भाजपा के नेतृत्व में एनडीए ने 400 से ज्यादा सीटें जीतीं तो यह शेयर मार्केट और भारत की इकोनॉमी के लिए बहुत अच्छा होगा. मजबूत जनादेश से सरकार को अपनी नीतियां और मजबूती से लागू करने में मदद मिलेगी. इससे सभी सेक्टर में तेजी आएगी. शेयर मार्केट भी बेहतर प्रदर्शन करेगा.
मार्क मोबियस ने सीएनबीसी टीवी 18 से बातचीत के दौरान कहा कि अगर एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें मिलीं तो शेयर मार्केट में उछाल आएगा. उन्होंने कहा कि फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) चुनाव की अनिश्चितता के चलते भारतीय बाजारों से पैसा निकाल रहे हैं. मई में अभी तक एफआईआई ने 33,540 करोड़ रुपये भारतीय स्टॉक मार्केट से निकाले हैं. शेयर मार्केट में भी गिरावट का दौर जारी है. चुनाव की शुरुआत से लेकर अब तक एफआईआई 6 अरब डॉलर भारतीय मार्केट से निकाल चुके हैं.
मार्केट के परिस्थितियों पर मार्क मोबियस ने कहा कि, पूरी दुनिया में निवेशक अनिश्चितता से डरते हैं. चाहे विदेशी निवेशक हों या भारतीय, वो अपने निवेश को लेकर अनिश्चितता कभी नहीं चाहते. यही वजह है कि फिलहाल एफआईआई भारत से बाहर जा रहे हैं. यदि भारत में एनडीए को मजबूत जनादेश आता है तो सरकार अपनी महत्वाकांक्षी नीतियों को तेजी से लागू कर पाएगी .