Mark Zuckerberg's Hawaiian haven: मेटा (Meta) के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) कथित तौर पर हवाई द्वीप में 27 अरब डॉलर (2,240 करोड़) की लागत से अपने लिए एक टॉप सीक्रेट हवेली का निर्माण करा रहे हैं. इसमें अंडरग्राउंड बंकर के साथ-साथ बाकी चीज़ों का भी निर्माण किया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुकरबर्ग के इस कंपाउंड का निर्माण हवाई द्वीप किया जा रहा है. 1400 एकड़ में बन रहे इस कंपाउंड में एक दर्जन से अधिक इमारतें और दो सेंट्रल मैन्शन होंगे. ये सभी बिल्डिंग एक सुरंग के जरिए एक दूसरे से जुड़ेंगी. सुरंग के रास्ते 5,000 स्कवायर फुट के अंडरग्राउंड शेल्टर से कनेक्ट होगा. इसमें कम से कम 30 बेडरूम और 30 बाथरूम होंगे.
साथ ही इसमें डिस्क के साइज़ के 11 ट्रीहाउस और गेस्ट हाउसेज होंगे जो रोप ब्रिजेज के जरिए आपस में जुड़े होंगे. इसमें एक लिविंग स्पेस और मैकेनिकल रूम भी होगा. इसमें कंक्रीट और स्टील के दरवाजे होंगे जिन पर धमाके को सहने की क्षमता होगी. इमारतों व अन्य एंट्री (प्रवेश) और एग्ज़िट (निकास) गेट्स में इलेक्ट्रॉनिक तालों के साथ-साथ साउंड प्रूफ दरवाजे लगाए जाएंगे. वहीं, लाइब्रेरी में एक गुप्त दरवाजा बनाया जाएगा और हर जगह सीक्रेट कैमरों से नज़र रखी जाएगी.
जुकरबर्ग की इस सीक्रेट हवेली के लिए एनर्जी सोर्स अपना होगा. मतलब बाहर से बिजली की सप्लाई बंद होने पर भी कोई दिक्कत नहीं होगी. साथ ही वाटर सप्लाई के लिए पंप लगाया जायेगा और स्टोरेज के लिए बड़े टैंक का निर्माण किया जायेगा.
बता दें कि ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, 121 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ मार्क जुकरबर्ग दुनिया के अमीरों की लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं.
ये भी देखें: टेस्ला ने शुरू की 'बुलेटप्रूफ' साइबरट्रक की डिलीवरी, जानें कीमत से रेंज तक सभी जानकारी