Share Market Holiday: शेयर बाजार में गुरुवार यानी 29 जून को ईद के मौके पर छुट्टी रहेगी. पहले एक्सचेंज पर ये छुट्टी 28 जून को थी. अब ये छुट्टी बुधवार को न होकर गुरुवार को शिफ्ट हो गई है. बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने बकरीद के लिए गुरुवार को छुट्टी का ऐलान किया था जिसके बाद स्टॉक मार्केट एक्सचेंज ने ये बदलाव किया है. इस दौरान मेटल (Metal) और बुलियन (Bullion) समेत थोक कमोडिटी बाजार (Wholesale Commodity Market) भी बंद रहेंगे. साथ ही विदेशी मुद्रा और कमोडिटी फ्यूचर मार्केट में भी कोई ट्रेडिंग एक्टिविटी नहीं होगी.
बता दें कि आज यानी 27 जून को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है. सुबह 11 बजे सेंसेक्स (Sensex) 104.32 अंक बढ़कर 63,074.32 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी (Nifty) में 27.60 अंक की तेजी रही और यह 18,718.80 के स्तर पर खुला.