बजट से पहले शेयर बाजार (Stock Market) में गिरावट का दौर जारी है. मंगलवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी भारी गिरावट के साथ खुले...सेंसेक्स 332 अंकों की गिरावट के साथ खुला लेकिन आधे ही घंटे में ये गिरावट बढ़कर 1000 अंक तक पहुंच गई...यही हाल निफ्टी का भी रहा. निफ्टी 250 अंकों का गोता लगाकर खुला...हालांकि सुबह 10.30 बजे सेंसेक्स में सुधार हुआ और वो 300 अंकों की गिरावट के साथ 57,192 के लेवल पर कारोबार करता दिखा.
बाजार खुलने के 15 मिनट बाद 9 बजकर 30 मिनट पर निफ्टी 167.80 अंक यानी 0.98 फीसदी की गिरावट के बाद 16,981 पर कारोबार कर रहा है. अब निफ्टी में 1 फीसदी से कम की गिरावट देखी जा रही है.
एशियन पेंट्स, विप्रो, डीवीज लैब्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और बजाज फिनसर्व निफ्टी के टॉप लूजर्स है जबकि एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल और पावर ग्रिड टॉप गेनर्स में शामिल हैं. टाटा स्टील भी आज हरे निशान में नजर आ रहा है.
बता दें कि सोमवार को सेंसेक्स 1545 अंक तो निफ्टी 468 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था. यह शेयर बाजारों में दो माह में किसी एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है