मारुति सुजुकी ने अपनी नई Baleno को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस नई Baleno कार में कई सारे बदलाव किये हैं. नई Baleno कई सारे शानदार फीचर्स से लैस है. आइये जानते हैं इस नई Baleno के फीचर्स के बारे में.
सरक्षा और इंटीरियर
नई Baleno के इंटीरियर में कई शानदार बदलाव किए गए हैं. यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग समेत 20 से भी ज्यादा सुरक्षा फीचर्स हैं. साथ ही कार में सुरक्षित राइडिंग के लिए हेड अप डिस्प्ले (HUD) दिया गया है. वहीं पार्किंग के लिए 3डी व्यू वाला 360 डिग्री व्यू कैमरा दिया गया है. इसमें इन-बिल्ट नेक्स्ट जेनरेशन 'सुजुकी कनेक्ट टेलेमेटिक्स सिस्टम' है, जिसमें 40 से भी ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स हैं. कार में एलेक्सा स्किल और कम्पेटिबल स्मार्ट वॉच भी है.
एक्सटीरियर और लुक
नई Baleno को बिल्कुल नए डिजाइन Crafted Futurism पर बनाया है. वहीं, इसका साइड लुक काफी हद तक मौजूदा मॉडल की तरह ही है. इसमें पीछे की साइड में टेलगेट डिजाइन, बंपर और LED हाइलाइट्स के साथ नए एल-आकार के टेललैंप्स को अपडेट किया गया है. इसमें मस्कुलर बोनट, क्रोम आउटलाइन के साथ ब्लैक-आउट ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, पावर एंटेना और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर भी दिए गए हैं.
इंजन और पावर
नई Baleno को पुराने मॉडल के 1.2 लीटर के डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है. यह इंजन 89 hp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और नए AGS गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. मैनुअल वेरिएंट में यह कार 22.3 किमी प्रति लीटर और ऑटोमैटिक वेरिएंट में 22.9 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी.
कीमत
नई Baleno के सभी वेरिएंट्स को 6.35 लाख से 9.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच लॉन्च किया गया है. कंपनी ने पिछले महीने से इस कार के लिए बुकिंग लेना शुरू किया है. इस कार का मुकाबला फॉक्सवैगन पोलो और हुंडई i20 जैसी कारों से है.