Maruti Suzuki Alto: मारुति सुज़ुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है जिसे भारत में पिछले 20 सालों में 45 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा है.
ऑल्टो में अब इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग (Electronic Power Steering), फ्रंट पावर विंडोज (Front Power Windows), ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) ऑप्शन, डुअल एयरबैग (Dual Airbags), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), फैक्ट्री फिटेड सीएनजी सिस्टम जैसे फीचर भी मिलते हैं.
भारत में ऑल्टो को साल 2000 में लॉन्च किया गया था. साल 2010 में मारुति सुजुकी ने ऑल्टो के10 और ऑल्टो सीएनजी लॉन्च की . साल 2012 में ऑल्टो 800 लॉन्च हुई और इसी के साथ कंपनी ने ऑल्टो की 20 लाख कारें बेचने का रिकॉर्ड भी बनाया.
ये भी पढ़ें: नई कार खरीदने का प्लान है? देखें टॉप 5 जबरदस्त माइलेज वाली सीएनजी कारें
साल 2014 में मारुति सुजुकी ने सेकेंड जेनरेशन ऑल्टो के10 लॉन्च की. 2016 में मारुति ने आल्टो की 30 लाख कारें बेची थीं. साल 2020 में ऑल्टो ने 40 लाख ग्राहकों को कार बेची थी. पिछले साल कंपनी ने थर्ड जेनरेशन ऑल्टो के10 लॉन्च की थी. कार में 796 सीसी, तीन सिलेंडर वाला इंजन भी है.
ये भी पढ़ें: सर्विसेज PMI जुलाई में 13 साल के उच्चतम स्तर पर, जुलाई में बढ़कर 62.3 पर आई