देश में छोटी कारों की गिरती डिमांड को लेकर अब Maruti Suzuki के चेयरमैन आरसी भार्गव (RC Bhargava) ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि सरकार की खराब नीतियों (bad government policies) के कारण कार-उद्योग (auto industry) की वृद्धि पिछले 12 सालों में 12% से घटकर 3% हो गई है.
ये भी पढ़ें: Telangana Kidnapping: जिसने किया किडनैप, उसी से कर ली शादी! सरेआम अगवा हुई लड़की ने Video जारी कर चौंकाया
कारों को लग्जरी उत्पाद मानकर उनपर भारी टैक्स लगाया जाता है और वाहनों को भारत की एक बड़ी आबादी की पहुंच से बाहर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसे में ऑटो इंडस्ट्री पर टैक्स (Tax) कम करने की जरूरत है. सेफ्टी फीचर्स बढ़ाने के बजाए यातायात नियमों का सख्ती से पालन होना चाहिए. क्योंकि सेफ्टी फीचर्स बढ़ाने से केवल गाड़ियों के दाम बढ़ेंगे. साथ ही कहा कि भारत को FTAs को लेकर अग्रेसिव होने की जरूरत, इससे मैन्यूफैक्चरिंग और ग्रोथ दोनों बढ़ेगी.