Maruti Suzuki India: देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) रियर ब्रेक असेंबली पिन में संभावित गड़बड़ी को दुरुस्त करने के लिए 3 मॉडल....वैगन आर, सेलेरियो और इग्निस की (Wagon R, Celeria और Ignis ) 9,925 यूनिट को बाजार से वापस लेगी. कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है. प्रभावित वाहनों का मैन्युफैक्चरिंग 3 अगस्त से 1 सितंबर, 2022 के बीच हुआ है.
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि ऐसी आशंका है कि रियर ब्रेक असेंबली पिन (rear brake assembly pin) में कुछ खराबी है. कुछ स्थितियों में यह टूट सकता है और इससे आवाज आ सकती है. इससे लंबे समय में ब्रेक के प्रदर्शन पर भी असर पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में बढ़ेगा ऑटो -टैक्सी का किराया, केजरीवाल सरकार ने दी मंजूरी
कंपनी ने कहा कि ग्राहकों की सुरक्षा के मद्देनजर प्रभावित वाहनों को बाजार से वापस लेने का फैसला किया है. कंपनी की अधिकृत वर्कशॉप इस बारे में ग्राहकों से संपर्क करेंगी. जांच के बाद प्रभावित वाहनों में गड़बड़ी को ठीक किया जाएगा.