McDonald's India: मैक्डॉनल्ड्स इंडिया (McDonald's India) ने अपने फूड प्रोडक्ट्स मेन्यू से टमाटर को हटाने का फैसला लिया है. कंपनी की नॉर्थ-ईस्ट फ्रेंचाइजी ने आज यानी 7 जुलाई को बयान जारी करते हुए कहा कि इसने सीजनल और खरीद संबंधी दिक्कतों के कारण कुछ समय के लिए ये फैसला लिया गया है. अच्छी क्वालिटी के टमाटर मिलना काफी मुश्किल हो गया है.
स्टेटमेंट के मुताबिक, 'फूड क्वालिटी और सेफ्टी के हाई स्टैंडर्ड्स के लिए कमिटेड एक ब्रांड के रूप में, हम सेफ्टी और क्वालिटी चेक करने के बाद ही सामग्री का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, सीजनल इश्यूज के कारण और हमारी सभी कोशिशों के बावजूद, हम ऐसे टमाटर नहीं खरीद पा रहे हैं जो हमारे वर्ल्ड क्लास क्वालिटी चेक से पास हो सके. इसलिए, हम कुछ समय के लिए हम अपने फूड प्रोडक्टस में टमाटर का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे.'
स्टेटमेंट में आगे बताया कि 'यह एक अस्थाई समस्या है और हम वो सभी तरीके देख रहे हैं जिनके जरिए टमाटर को जल्द ही मेन्यू में वापस शामिल किया जा सकेगा. '
मैक्डॉनल्ड्स इंडिया की वेस्ट और साउथ फ्रेंचाईजी ने 10 से 15 फीसदी स्टोर्स में टमाटर सर्व करना बंद कर दिया है. फ्रेंचाइजी के मुताबिक मानसून के दौरान 'फ्रूट फ्लाइज' एक आम समस्या है जिस वजह से खराब टमाटर वाले बैच को हटा दिया जाता है. ये एक सीजनल इश्यू है जिसका सामना हर साल मानसून के दौरान रेस्टोरेंट और फूड इंडस्ट्री को करना पड़ता है.
बता दें कि भारी बारिश की वजह से देश में टमाटर के दाम 250 रु. तक पहुंच गए हैं.