Meesho’s ‘Reset and Recharge Break’: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस Meesho ने लगातार तीसरे साल अपने कर्मचारियों के लिए "रीसेट एंड रिचार्ज" (Reset and Recharge) ब्रेक की घोषणा की है. इसके तहत कर्मचारियों को 11 से 19 नवंबर तक काम से छुट्टी लेने, त्योहार मनाने और अपनी मानसिक सुकून की गतिविधियों के लिए समय निकालने के लिए 9 दिनों का समय मिलेगा.
सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक, रीसेट और रिचार्ज ब्रेक कंपनी के कॉम्प्रिहेंसिव वेलनेस प्रोग्राम MeeCARE का एक अभिन्न अंग है. मीशो के चीफ ह्यूमन रिसॉर्सेज ऑफिसर आशीष कुमार सिंह ने कहा “पिछले कुछ सालों में, हमने देखा है कि रीसेट और रिचार्ज ब्रेक का कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य पर अच्छा असर हुआ है. खासकर, ब्रेक से काम पर लौटने के बाद हमें अपनी टीम में खुशी और नया जोश साफ तौर पर देखने को मिलता है. इससे मीशो के कर्मचारियों (मीशोइट्स) को वर्कप्लेस पर अपनी अधिकतम क्षमता के साथ काम करने में मदद मिलती है.”
2021 में कंपनी ने अपनी जेंडर न्यूट्रल पैरेंटल लीव पॉलिसी के बारे में ऐलान किया था जिसे हाल ही में रीवैम्प भी किया गया है. इसमें आर्थिक सहायता, प्राइमरी केयरगिवर के लिए 30 हफ्ते की एक्सटेंडेड लीव देना शामिल है जो कि 26 हफ्ते के प्रचलित स्टैंडर्ड से ज्यादा है.
इस महीने 6 से 15 अक्टूबर तक चली मीशो की फ्लैगशिप मेगा ब्लॉकबस्टर सेल के दौरान, मीशो पर होम एंड किचन, फैशन, ब्यूटी एंड पर्सनल केयर जैसी टॉप कैटेगरीज में 1.2 बिलियन ग्राहक जुड़े. इस दौरान मीशो को इन कैटेगरीज में हर सेकंड औसतन 72 ऑर्डर मिले.
ये भी पढ़ें: फेस्टिव सीजन में मिलावटी दूध और मिठाइयों पर कड़ी निगरानी रखेगा FSSAI, अधिकारियों को दिए निर्देश