Meesho Layoffs: भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी मीशो (Meesho) ने एक बार फिर छंटनी का ऐलान किया है जिसके तहत 251 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है. कंपनी की आर्थिक हालत को ठीक करने और खर्चे कम करने के लिए ये फैसला लिया गया है. शुक्रवार को मीशो के को-फाउंडर और सीईओ विदित आत्रे ने ईमेल के ज़रिए कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी. बता दें कि पिछले साल अप्रैल में भी मीशो ने 150 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था.
बिज़नेस स्टैंडर्ड के मुताबिक, Meesho नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों के लिए एक अलग पैकेज प्रदान करेगा. कंपनी की तरफ से कर्मचारियों को 2.5 से 9 महीने की सैलरी दी जाएगी. किया जाएगा। साथ ही निकाले गए कर्मचारियों को पद के हिसाब से अन्य लाभ भी दिए जाएंगे.