Meesho Unlimited Leave Policy: पूरे साल की छुट्टियां...फिर भी नहीं कटेगी सैलरी...पीएफ और इंश्योरेंस का फायदा भी रहेगा जारी. अपने एम्प्लॉइज के लिए ऐसी जबरदस्त पेड लीव पॉलिसी (Leave Policy) का ऐलान किया है इंटरनेट कॉमर्स कंपनी मीशो (Meesho) ने.
मीशो (Meesho) कंपनी के मुताबिक जरूरत पड़ने पर उसके कर्मचारी 365 दिन तक की पेड लीव (Paid Leave) पर जा सकते हैं. इतना ही नहीं लीव के दौरान कर्मचारी को पीएफ (PF) और इंश्योरेंस (Insurance) जैसे फायदे भी मिलते रहेंगे. कंपनी ने इस नई अनलिमिटेड लीव पॉलिसी को 'MeeCARE' प्रोग्राम का हिस्सा बनाया है.
ये भी पढ़ें| IRCTC ipay App: अब Train Ticket कैंसिल कराने पर तुरंत आएगा रिफंड, ये सर्विस हुई शुरू
कब मिलेंगी 365 पेड लीव?
क्या है लीव पॉलिसी?
Meesho कंपनी के एचआर ने बताया, ''छुट्टी के बाद कर्मचारी वापस आएंगे तो उन्हें पुराना पद दिया जाएगा.'' बता दें कि अभी कंपनी के साथ करीब 2000 कर्मचारी काम कर रहे हैं. कंपनी ने हाल ही में फंडिंग के जरिए 300 मिलियन डॉलर जुटाए हैं.