Meta: फेसबुक (Facebook) की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) कर्मचारियों की लगातार छंटनी के बाद अब अपने कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम खत्म करने वाली है. इस नई पॉलिसी के तहत मेटा के कर्मचारियों को सितंबर से हफ्ते में तीन दिन ऑफिस जाकर काम करना होगा.
ब्लूमबर्ग (Bloomberg) द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के उद्देश्य से ये फैसला लिया है. हालांकि, अभी जो कर्मचारी जहां हैं, वे वहीं से काम कर सकते हैं. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने मार्च में कहा था कि करियर के शुरुआती दिनों में जब इंजीनियर कम से कम तीन दिन ऑफिस आकर टीम के साथ काम करते हैं तो बेहतर काम करते हैं.
बता दें कि इसी साल मार्च में मेटा ने 10,000 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है. मेटा ने इससे पहले पिछले साल नवंबर में 11,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था.
ये भी पढ़ें: मेटा में आखिरी राउंड की छंटनी शुरू, 10,000 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी