Facebook Meta Layoffs: फेसबुक की मूल कंपनी मेटा ने अपने 13 फीसदी यानी लगभग 11,000 कर्मचारियों की छंटनी की है. कंपनी के CEO मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने कर्मचारियों को लिखे पत्र में कहा कि कमाई में गिरावट और प्रौद्योगिकी उद्योग में जारी संकट के चलते यह फैसला करना पड़ा. छंटनी के बारे में जुकरबर्ग ने बयान में कहा कि दुर्भाग्य से यह मेरी अपेक्षा के अनुरूप नहीं हैं.
जुकरबर्ग ने कहा कि ऑनलाइन कॉमर्स (online commerce) के पिछले रुझान वापस आ गए हैं, लेकिन इसके साथ ही व्यापक आर्थिक मंदी, बढ़ती प्रतिस्पर्धा और विज्ञापन (Macroeconomic slowdown, increased competition and advertising) घटने के संकेत के चलते हमारी आय, मेरी अपेक्षा से बहुत घट गई है. मैंने इसे गलत ढंग से समझा और मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं.
यह भी पढ़ें: twitter deal : ट्विटर ने एक झटके में हटाए 7,500 से ज्यादा कर्मचारी, मस्क ने ट्वीट कर बताई वजह
मेटा की आय के सबसे बड़े स्रोत - ऑनलाइन विज्ञापन में कमी और आर्थिक मंदी के चलते कंपनी के लिए संकट बढ़ा. इस गर्मी में मेटा ने अपने इतिहास में पहली बार किसी तिमाही के दौरान आय में गिरावट का सामना किया. एप्पल के गोपनीयता टूल से भी चुनौती मिल रही है, जिसके कारण फेसबुक, इंस्टाग्राम और स्नैप (Facebook, Instagram and Snap) जैसे सोशल मीडिया मों के लिए सहमति के बिना लोगों को ट्रैक करना और लक्षित विज्ञापन देना कठिन होता जा रहा है.
बता दें इससे पहले अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद वहां बड़े पैमाने पर कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था. पिछले सप्ताह ट्विटर ने अपने 7,500 कर्मचारियों में से लगभग 50 प्रतिशत को बाहर कर दिया था.
यह भी पढ़ें: Twitter: 5 देशों में शुरू हुई एलन मस्क की स्कीम, ब्लू टिक के चुकाने होंगे 8 डॉलर