Meta Mass Layoffs: दुनिया भर में छाई कथित मंदी का असर ही है कि 4 महीने पहले 11 हजार कर्मचारियों को निकालने वाली Facebook की पैरेंट कंपनी Meta ने लेऑफ के सेकेंड राउंड का ऐलान कर दिया है. कंपनी अब 10 हजार कर्मचारियों की छंटनी और कर सकती है. इससे पहले Twitter और Google ने भी कर्मचारियों की छंटनी की थी. Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग ने कर्मचारियों के नाम जारी एक मेसेज में कहा है कि कंपनी अपने इम्प्लॉयीज की संख्या घटाने जा रही है.
इसके साथ ही, Meta 5 हजार ऐसी नौकरियां भी बंद करेगी जिनपर हायरिंग नहीं हुई है. जुकरबर्ग पहले भी छंटनी का संकेत कर चुके हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, जकरबर्ग ने ChatGPT जैसे AI टूल्स के डेवलपमेंट पर भी चर्चा की थी जो कोडिंग के लिए मदद करेगा.