Meta Layoffs: Facebook की पेरेंट कंपनी मेटा एक बार फिर अपने कर्मचारियों की छंटनी करने जा रहा है. इस छंटनी का असर फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) के साथ- साथ व्हाट्सएप (Whatsapp) और रियलिटी लैब (Reality Lab) पर भी पड़ेगा. ब्लूमबर्ग (Bloomberg) की रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है.
बता दें कि मार्च में मार्क ज़ुकरबर्ग ने करीब 10,000 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया था. अनुमान है कि इस राउंड की छंटनी में इन्हीं 10,000 लोगों को नौकरी से निकाला जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, मई में एक और राउंड की छंटनी का ऐलान किया जाएगा.
मेटा अब तक अपने वर्कफोर्स के करीब 13 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुका है. पिछले साल नवंबर में भी कंपनी ने 11,000 लोगों की छंटनी की थी. इसके साथ ही मेटा ने पिछली तिमाही में नई हायरिंग करना भी बंद कर दिया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, मैनेजर्स को भेजे गए मेमो में कंपनी ने कहा है कि सभी टीम को दोबारा से तैयार किया जाएगा. जो कर्मचारी बचते हैं उन्हें नए मैनेजर्स के तहत रिअसाइन किया जाएगा.