Meta Verified in India: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) की मूल कंपनी मेटा ने भारत में अपनी पेड वेरिफिकेशन सर्विस (ब्लू टिक) लॉन्च की है. कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इसकी घोषणा की. उन्होंने अपने इंस्टा चैनल पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अब मेटा वेरिफाइड भारत, यूके और कनाडा में भी अवेलेबल है और ब्राजील में इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा.
भारत में एंड्रॉयड और iOS डिवाइस यूजर्स को ब्लू टिक के लिए हर महीने 699 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा. इसके अलावा मेटा ने कहा कि वेब यूजर्स भी आने वाले कुछ महीनों में इस सर्विस का इस्तेमाल कर पायेंगे जिन्हें ब्लू टिक के लिए हर महीने 599 रुपए का भुगतान करना होगा.
मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि जिन लोगों के पास फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पहले से ब्लू टिक है, उन्हें ये प्लान लेने की ज़रूरत नहीं पडे़ेगी.
बता दें कि मेटा ने अपनी इस पेड सर्विस को इसी साल परवरी में लॉन्च किया था. सबसे पहले ये सर्विस ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू की गई थी.
कंपनी ने बताया कि अकाउंट वेरिफाई कराने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना ज़रूरी है. मेटा की इस पेड सर्विस के लिए यूजर की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए. इसके साथ ही यूजर का अकाउंट पर थोड़ा बहुत एक्टिव रहना ज़रूरी है.
1. सबसे पहले अपनी प्रोफाइल पर जाना होगा जहां आपको मेटा वेरिफाइड का ऑप्शन नजर आएगा
2. इसके बाद यूज़र्स को अपने अकाउंट को किसी सरकारी आईडी से वेरिफाई कराना होगा.
3. आप जो सरकारी आईडी जमा करा रहे हैं, वो अप्लाई किए जा रहे फेसबुक या इंस्टाग्राम अकाउंट के प्रोफाइल नाम और फोटो से मेल खाती होनी चाहिए.
4. इसके बाद आपको पेमेंट करना होगा.
5. अगर वेरिफिकेशन रिजेक्ट हो जाता है तो भुगतान की गई राशि का रिफंड मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें: अब ट्विटर पर 1 नहीं इतने घंटे का वीडियो अपलोड कर सकेंगे ब्लू टिक सब्सक्राइबर्स