Microsoft Gaming Deal: माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) फेमस गेम Candy Crush और Call of Duty बनाने वाली कंपनी एक्टिविशन ब्लिजर्ड को खरीदने जा रही है. यह अभी तक गेमिंग सेक्टर की सबसे बड़ी डील भी होने वाली है.
यह डील 68.7 अरब डॉलर ( लगभग 5 लाख करोड़ रुपए) में होगी. सबसे खास बात है कि, यह डील पूरी तरह से कैश में होगी. यह गेमिंग सेक्टर की अब तक की सबसे बड़ी डील होगी.
ये भी पढ़ें: Budget 2022: Work From Home वालों को बजट में अलाउंस का तोहफा मिलने की उम्मीद
इस डील के साथ ही Xbox बनाने वाली माइक्रोसॉफ्ट, रेवेन्यू के मायने में तीसरी सबसे बड़ी गेमिंग कंपनी बन जाएगी. Microsoft ने गेमिंग कंपनी एक्विटिविशन ब्लिजर्ड को 95 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर खरीदने का प्रस्ताव दिया है. यह रेट एक्विटिविशन ब्लिजर्ड के मौजूदा भाव से 45 फीसदी ज्यादा है.
Microsoft के CEO सत्य नडेला ने एक बयान में कहा, "गेमिंग आज सभी प्लेटफार्मों पर मनोरंजन के लिहाज से सबसे गतिशील और रोमांचक कैटेगरी है और मेटावर्स प्लेटफॉर्म के ग्रोथ में यह अहम भूमिका निभाएगा."