ग्लोबल दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने 10,000 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. कंपनी ने कहा कि जो कर्मचारी इस छंटनी से प्रभावित हुए हैं उन्हें नोटिफाई कर दिया गया है जिसमें से कुछ की छंटनी फौरन शुरू की जा चुकी है. कंपनी ने कहा कि व्यापक आर्थिक स्थितियों और ग्राहकों के बदलते प्राथमिकताओं के चलते कर्मचारियों की संख्या में कटौती की जा रही है.
ये भी पढ़ें-Budget 2023: निर्मला सीतारमण से क्या चाहते हैं भारत के स्टार्टअप्स?
माइक्रोसाफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने कहा छंटनी हमारे कुल वर्कफोर्स का 5 प्रतिशत से भी कम का प्रतिनिधित्व करती है. बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के पास कुल 2 लाख 21 हजार फुल टाइम एंप्लाइज हैं और इनमें से 1 लाख 22 हजार कर्मचारी केवल अमेरिका में काम करते हैं.