Tech Layoffs 2023: टेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) फिर से अपने कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. इस नए राउंड में कस्टमर सर्विस (Customer Service), सपोर्ट और सेल्स टीमों के कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जाएगा. गीकवायर की रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है. बता दें कि इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट ने जनवरी में छंटनी की घोषणा की थी जिसके तहत 10,000 लोगों को नौकरी से निकाला गया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी नए वित्त वर्ष की शुरुआत के दौरान रीस्ट्रक्चरिंग करना चाहती है.
माइक्रोसॉफ्ट के एक प्रवक्ता ने अपने स्टेटमेंट में कहा, “ऑर्गेनाइज़ेशनल और वर्कफोर्स एडजस्टमेंट हमारे बिज़नेस मैनेजमेंट का एक ज़रूरी और रेगुलर हिस्सा है. ''
सीएनबीसी के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट ने सोमवार को एक नोटिस फाइल कर कहा कि वह अपने होम स्टेट वाशिंगटन में 276 लोगों की छंटनी करेगी जिनमें से 66 वर्चुअल हैं.
इस बीच, सेल्सपर्सन और कस्टमर सर्विस रिप्रजेंटेटिव्स ने लिंक्डइन और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर बताया कि उन्हें जॉब से निकाला दिया है.