Milk Price Hike: पिछले महीने से दूध के प्रोडक्ट पर लागू GST का असर दिखने लगा है. मदर डेयरी (Mother dairy) के बाद अमूल (Amul) ने दूध के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि कर दी गई है. अब अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल ताजा के दाम में इजाफा हो जाएगा. नई दरें बुधवार यानी 17 अगस्त 2022 से लागू होंगीं. अब जानते हैं अमूल और मदर डेयरी दूध के दाम बढ़ने से इसकी कीमत में क्या बदलाव आए हैं.
- Amul Gold- 62 रुपये लीटर
- Amul Taaza- 50 रुपये लीटर
- Amul Shakti- 56 रुपये लीटर
- फुल क्रीम- 61 रु लीटर
- टोंड दूध- 51 रुपये लीटर
- काउ मिल्क- 53 रु लीटर
यह भी पढ़ें: महंगाई की मार: RBI ने बढ़ाई repo rate, EMI बढ़ने से महंगाई कैसे होगी कंट्रोल?
अमूल और मदर डेयरी की तरफ से कहा गया है कि कंपनी ने दूध के दाम इसलिए बढ़ाए हैं क्योंकि कंपनी की कुल लागत और ऑपरेशनल लागत बढ़ गई है. मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में बड़ा आपूत्तिकर्ता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक मदर डेयरी हर रोज 30 लाख लीटर दूध की बिक्री करता है. बता दें इससे पहले मदर डेयरी ने 6 मार्च को दूध की कीमतों में दो रुपये लीटर का इजाफा किया था.