महंगाई की मार से फिलहाल आम जनता को राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. डेली इस्तेमाल होने वाली बेसिक जरूरत के सामानों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. ऐसे में आम जनता को महंगाई का एक और झटका लगा है.
कई सारी Milk Companies ने अपने दूध के पैकेटों के दाम बढ़ा दिए हैं. Amul और Mother dairy पहले ही अपने दूध पैकेटों के दाम बढ़ा चुकी हैं. इनके बाद इस लिस्ट में अब सांची, पराग, कामधेनु और सरस डेयरी जैसी कंपनियों का नाम भी शामिल हो गया है.
यह भी पढ़ें: Share Market Open: सोमवार को मामूली बढ़त के साथ खुला बाजार, Sensex में 130 और Nifty में 30 अंकों की उछाल
भोपाल दुग्ध संघ द्वारा दाम बढ़ाए जाने के बाद सांची ने भी अपने उत्पादों की कीमतें 3 से 5 रुपये तक बढ़ा दी हैं. बढ़ी हुई कीमतें 21 मार्च से प्रभावी हैं. वहीं सरस जयपुर डेयरी ने भी दूध और छाछ की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया है. यह नई दरें 11 मार्च शाम से ही लागू हो चुकी हैं.
अमूल द्वारा कीमतें बढ़ाए जाने के तुरंत बाद ही पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड ने भी एक मार्च से गोवर्धन ब्रांड के गाय के दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी थी.
वहीं हिमाचल प्रदेश में दूध की सप्लाई करने वाली कामधेनु संस्था का दूध भी महंगा हो गया है. कामधेनु संस्था नम्होल ने दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है.