Milk Price Hike: देश में सब्जियों के दामों ने रसोई का जायका बिगाड़ कर रख दिया है. महंगी हुई सब्जियों के दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे, इसी बीच एक बुरी खबर है कि आने वाले दिनों मे दूध के दाम भी बढ़ सकते है.
हिंदुस्तान की खबर के अनुसार, दूध की कीमतें आने वाले दिनों में 5 फीसदी तक बढ़ सकती हैं. बता दें कि पहले से ही दूध के दाम रिकॉर्ड हाई लेवल पर हैं.
बता दें कि पिछले तीन साल में दूध के दाम में 22 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई है. पिछले एक साल में एक लीटर दूध की कीमत करीब 10 रुपए तक बढ़ी है.
अगर दूध की लागत की बात करें तो उसमें 75 फीसदी हिस्सा पशु के चारे का आता है. पिछले 12 महीनों में पशु चारे की कीमतों में 28 से 31 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है जो कि दूध की कीमतें बढ़ने की सबसे बड़ी वजह है. वहीं, लंपी स्किन बीमारी से भी दूध के उत्पादन पर असर पड़ा है जिस वजह से देश को इस साल घी और मक्खन का आयात करना पड़ सकता है. साथ ही मानसून की वजह से आगामी सीजन में फसलों को नुकसान हो सकता है. ऐसे में पशुओं के चारे के दाम और बढ़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: लगातार दाम बढ़ने से दूध-डेयरी प्रोडक्ट्स की महंगाई दर में नहीं आई कमी