Cheapest Milk in India : क्या आपको पता है देश में सबसे सस्ता दूध (Milk Price Rates) किस राज्य में मिलता है? जी हां...कर्नाटक (Karnataka) में सबसे सस्ता दूध मिलता है. यहां टोन्ड दूध सिर्फ 38 रुपये और फुल क्रीम (full cream milk) दूध 46 रुपये लीटर में मिल रहा है. लेकिन दिल्ली में मदर डेयरी और अमूल (mother dairy and amul) का टोंड दूध 52 रुपये और फुल क्रीम दूध 62 रु लीटर है. यानी एक लीटर दूध पर 14 से 16 रुपये का फर्क है.
कर्नाटक में मुख्य रूप से नंदिनी ब्रांड (Nandini Brand) का दूध मिलता है. इस ब्रांड का मालिकाना हक कर्नाटक को-ऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन (Karnataka Co-operative Milk Producers Federation) के पास है. कर्नाटक सरकार 2008 से ही डेयरी यूनियंस को दूध किसानों से खरीद की दर पर इन्सेंटिव दे रही है. येदियुरप्पा सरकार ने सबसे पहले 2 रुपये लीटर का प्रोत्साहन देना शुरू किया था. 2013 में कांग्रेस राज्य की सत्ता में आई थी. तब तत्कालीन CM सिद्धरमैया ने इस इंसेंटिव को बढ़ाकर 5 रुपये लीटर कर दिया था. फिलहाल इन्सेंटिव को बढ़ाकर 06 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Alto K10 का नया अवतार लॉन्च, कम पैसे में धूम मचाने आ गई ये कार
साल 2007-08 में, इसके शुरू किए जाने से पहले, KMF यूनियनों ने औसतन 30.25 लाख लीटर प्रति दिन दूध की खरीद की. जो अब बढ़कर 74.80 लाख लीटर प्रति दिन हो गई है. किसानों को हर लीटर दूध पर 6 रुपये की अतिरिक्त कमाई हुई. कर्नाटक सरकार की इस स्कीम के कारण ही राज्य के किसानों के साथ आम जनता को भी फायदा हुआ है.