दीपावली (Diwali) से ठीक पहले मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) ने रेलवे के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. केन्द्रीय कैबिनेट ने इस बार भी रेल कर्मचारियों (railway employees) को 78 दिनों का बोनस (78 days bonus) देने का फैसला लिया है. जिससे देशभर में 11.27 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा.
बुधवार को हुई केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में और भी कई अहम फैसले लिए गए. कैबिनेट की बैठक के बाद केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने इन फैसलों की जानकारी मीडिया को दी.
जिसके मुताबिक रेलवे कर्मचारियों को बोनस देने पर सरकार 1823 करोड़ रुपया खर्च करेगी. बता दें कि रेलवे ने पिछले साल अपने रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस दिया था. एक रेलवे कर्मचारी को 30 दिन के हिसाब से 7000 रुपए बोनस बनता है. ऐसे में 78 दिन का उस कर्मचारी को लगभग 17,951 रुपए बोनस मिलेगा.
ये भी पढ़ें-Weather Update: मौसम विभाग की भविष्यवाणी हुई फेल! मानसून की विदाई के ऐलान के बाद 700 फीसदी ज्यादा बारिश
तेल कंपनियों को भी होगा फायदा
इसके अलावा सरकार ने तेल कंपनियों (oil companies) को भी 22000 करोड़ रुपए का वन टाइम ग्रांट दिया है ताकि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में LPG के दाम बढ़ने के बावजूद एलपीजी के दाम घरेलू बाज़ार में उसी अनुपात में नहीं बढ़ाने से जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जा सके. सरकार ने बताया कि जून, 2020 से जून, 2022 के बीच रसोई गैस की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में लगभग 300 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है लेकिन इसी दौरान देश में इनकी कीमते 72 फीसदी ही बढ़े हैं. अनुराग ठाकुर के मुताबिक सरकार दो साल से LPG के लागत मूल्य से कम पर उसे बेच रही है.
ये भी पढ़ें-Mulayam Singh Yadav: अपने तो अपने होते हैं... शिवपाल यादव बोले- अखिलेश यादव में हमेशा जीवित रहेंगे नेताजी