India GDP Growth Rate Update: पिछले साल यानी 2022 में भारत का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) पहली बार 3.5 लाख करोड़ डॉलर (350 लाख करोड़) से अधिक रहा. ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज के मुताबिक भारत अगले कुछ सालों में सबसे तेजी से बढ़ने वाली जी-20 इकॉनमी होगी.
साथ ही मूडीज ने ये भी कहा कि भारत में ब्यूरोक्रेसी की वजह से लाइसेंस लेने और बिजनेस शुरू करने में काफी समय लगता है। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कहा, ‘ब्यूरोक्रेसी के समय पर निर्णय न लेने की वजह से भारत में फॉरन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (FDI) में कमी आ सकती है. इस वजह से इंडोनेशिया और वियतनाम जैसे एशिया के अन्य विकासशील देशों को इसका फायदा हो सकता है.