Morgan Stanley India Rating: ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने भारत के स्टेटस को इक्वलवेट (Equal Weight) से ओवरवेट (Overweight) कर दिया है. वहीं, चीन, ताइवान और ऑस्ट्रेलिया के स्टेटस को डाउनग्रेड कर इक्वलवेट कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के बाजारों में अर्निंग डाउनग्रेड साइकिल में हैं और वैल्युएशंस भी महंगे हैं. स्टैनली का मानना है कि जब बाकी की दुनिया की रफ्तार कम होने वाली है तब भारत में लंबी तेजी की शुरुआत होने वाली है.
इससे 4 महीने पहले 31 मार्च को ब्रोकरेज फर्म ने भारत को अंडरवेट से इक्वलवेट में अपग्रेड किया था.
मॉर्गन स्टैनली का अनुमान है कि दशक के अंत में चीन की GDP ग्रोथ रेट भारत के 6.5% की तुलना में लगभग 3.9% रहेगी. साथ ही डेमोग्राफिक ट्रेंड भी भारत के फेवर में दिख रहा है.
ये भी पढ़ें: 2027 तक भारत बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, SBI रिसर्च में दावा
मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक, भारत में पिछले कुछ सालों में स्ट्रक्चरल रिफॉर्म्स (Structural Reforms) हुए हैं जिनका परिणाम अब देखने को मिल रहा है. विकास के नए अवसर खुले हैं. साथ ही कॉर्पोरेट टैक्स में कमी, PLI जैसे सप्लाई साइड नीतिगत सुधार, इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी के साथ इकोनॉमी के रेगुलेशन और फॉर्मलाइजेशन की वजह से भी भारत का स्टेटस बढ़ा है.
बता दें ओवरवेट रेटिंग (Overweight Rating) का मतलब होता है कि किसी देश का मार्केट भविष्य में दूसरे बाजारों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करेगा. वहीं इक्वलवेट का मतलब है कि मार्केट का दूसरे बाजारों की तरह ही परफॉर्म करना और अंडरवेट का मतलब है कि बाजार का दूसरों से पिछड़ना.
ये भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर, फिच रेटिंग्स ने बढ़ाया भारत की जीडीपी का अनुमान